संचार न्यूज़। गौतमबुद्ध नगर स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बी.एड. के छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन विद्यार्थियों को स्काउट गाइड का परिचय कराते हुए इसके इतिहास की जानकारी दी गई। दूसरे दिन झंडा बांधना, गांठ लगाना, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों के बारे में बताया गया। अंतिम दिन विद्यार्थियों की टोलियों द्वारा भिन्न – भिन्न शिविरों का निर्माण किया गया।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों को पांच टोलियों में बांटा गया था। प्रत्येक टोली ने क्रमशः राजस्थान , हरियाणा, पंजाब, जम्मू – कश्मीर एवं केरल राज्यों की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया एवं बिना आग का प्रयोग करे खाना पकाया। शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली (राजस्थान) को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है तथा देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। आपातकाल की स्थिति का सामना करना एवं सीमित संसाधनों में अपने लिए भोजन – पानी की व्यवस्था करने का प्रशिक्षण स्काउट से मिलता है। शिविर का सफल आयोजन विभाग की प्रवक्ता डॉ. श्रुति कंवर , डॉ. केसर सिंह भाटी एवं डॉ. ममता कुमारी के मार्गदर्शन में हुआ।