नोएडा: ग्रेनो बड़े पानी बिल बकायेदारों के खिलाफ अथॉरिटी ने अब आर-पार की जंग छेड़ दी है। ग्रेटर नोएडा की 101 बिल्डर सोसायटियों पर करीब 150 करोड़ रुपये का बकाया है, जिन्हें नोटिस भेजकर आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी करने की चेतावनी दी गई है। खास बात यह सोसायटियां ग्रेनो वेस्ट की है।

जल विभाग के सीनियर मैनेजर विनोद शर्मा के अनुसार, एक बड़ा पेंच उन सोसाइटियों में है जहां एओए बन चुकी है। आरोप है कि एओए निवासियों से तो पानी का बिल वसूल रही है, लेकिन अथॉरिटी के खाते में पैसा जमा नहीं किया जा रहा।
पिछले साल की सख्ती से 43 करोड़ की रिकवरी हुई थी, जिसे देखते हुए एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इस बार भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। बिल जमा न होने से शहर की जलापूर्ति प्रणाली के रखरखाव में बाधा आ रही है। अगर नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि पानी का बिल भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। पहले चरण में ग्रुप हाउसिंग के बड़े आवंटियों को नोटिस जारी कर बकाया बिल भुगतान के लिए कहा है।














