संचार नाउ। गौतमबुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव 2025-26 के परिणाम गुरुवार देर रात घोषित कर दिए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई, जो देर रात तक चली। एल्डर्स कमेटी की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराए गए।

दरअसल, अध्यक्ष पद पर मनोज भाटी बोड़ाकी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 1555 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेंद्र भाटी को 1222 वोट मिले। सचिव पद पर शोभाराम चंदेला ने 1510 मतों के साथ जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर कल्याण नागर ने 1562 मत पाकर निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह, सहसचिव (प्रशासनिक) पद पर सिंहराज चौधरी तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महिला प्रत्याशी मुस्कान उर्फ महिंद्री ने जीत दर्ज की।
परिणामों की घोषणा के बाद बार परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न साझा किया। अधिवक्ताओं में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी और सचिव शोभाराम चंदेला ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय तथा वकीलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बार एसोसिएशन को और अधिक मजबूत, संगठित और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।













