नई दिल्ली. जीत की हैट्रिक लगाकर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा जमा लिया. 5 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के पास 3-0 की अजेय बढ़त हो गई है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 112/7 रन पर ही रोक दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी से भारत ने 13.2 ओवर में ही 115 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस जीत ने हरमनप्रीत कौर को महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया की सबसे सफल कप्तान बना दिया है. हरमनप्रीत की अगुवाई में भारत की यह 77वीं जीत है, जो वर्ल्ड में किसी भी कप्तान के नेतृत्व में सबसे ज्यादा हैं.

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा कंगारुओं का घमंड
वर्ल्ड चैंपियन हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वह दुनिया की पहली कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने अपनी टीम को 77 टी20 मैच जिताए हैं. तिरुवनंतपुरम में भारत की श्रीलंका पर जीत से हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लैनिंग के नाम कप्तान के तौर पर 76 जीत दर्ज हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड की हीदर नाइट (72 जीत) और शार्लेट एडवर्ड्स (68 जीत) भी शामिल हैं.
शेफाली ने खेली तूफानी पारी
शेफाली वर्मा ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी तूफानी पारी खेली. शेफाली ने सिर्फ 42 गेंदों में 188 के घातक स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. विजयी चौका उनके ही बल्ले से आया. स्मृति मंधाना और जेमिमा सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली का साथ निभाते हुए टीम को जीत की दहलीज पार कराई. हरमन ने नॉटआउट 21 रन बनाए. शेफाली ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 24 गेंदों में पूरी की, जो महिला क्रिकेट में भारत के लिए पांचवीं सबसे तेज है. भारत के लिए महिला क्रिकेट में इस फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के नाम है. उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे.
रेणुका-दीप्ति ने गेंद से किया कमाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर कहर बनकर टूटीं रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के चार विकेट और स्पिन गेंदबाजी करने वालीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के तीन विकेट झटकने से श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 112 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए इमेशा दुलानी 27 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा हसिनी परेरा ने 25 रन, कविशा दिलहारी ने 20 रन और कौशिनी नुत्यांगना ने नाबाद 19 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका ने चार ओवर में एक मेडन से 21 रन देकर चार, जबकि दीप्ति ने अपने स्पिन के जाल से 18 रन देकर तीन विकेट झटके.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
दीप्ति शर्मा ने इस मैच में इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी नाम कर लिया. वह भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे किए हैं. दीप्ति ने श्रीलंका की बल्लेबाज कविशा दिलहारी को आउट कर अपना 150वां टी20 विकेट लिया. अपने आखिरी ओवर में दीप्ति ने माल्शा शेहानी को आउट किया और अपना 151वां विकेट हासिल किया. इसके साथ ही वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट के नाम भी इतने ही विकेट हैं. इस सीरीज में अभी दो मैच और बाकी हैं. ऐसे में दीप्ति शर्मा के पास महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का अच्छा मौका है.
कब और कहां होगा अगला मैच?
दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. यह मैच 28 दिसंबर को होगा. इसके बाद पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें इसी मैदान पर 30 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. भारत की नजरें श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने पर होंगी.














