ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पति ने घरेलू क्लेश में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार देर रात की है।
मृतकों की पहचान सकरौली एटा निवासी 35 वर्षीय अनिल व उसकी पत्नी 32 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है। दोनों पिछले एक महीने से बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज में किराए के मकान में रह रहे थे।



