लखनऊ में सुसाइड अटेंप्ट करने वाली लव जिहाद पीड़ित महिला डॉक्टर ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. पीड़िता अपने पिता के साथ 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही अधिकारियों को भी फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री ने पुलिस को इस मामले में और तेजी लाने का निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री से मिली केजीएमयू की पीड़िता
पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान पीड़िता के पिता भी उनके साथ मौजूद थे. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी को अपना दुख शेयर किया. सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के साथ यदि अन्य लोग शामिल पाए गए तो उन सभी पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री से पीड़िता की हुई मुलाकात को गुप्त रखा गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने मुलाकात होने की पुष्टि कर दी है.
जान देने की कोशिश
आपको बता दें, केजीएमयू में कार्यरत डॉ. रमीज पर महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए. ऐसा आरोप है कि डॉ. रमीज शादीशुदा था, लेकिन धोखे से महिला डॉक्टर को अपने प्रेम के जाल में फंसाया.महिला डॉक्टर ने जब शादी के लिए प्रेशर बनाया तो आरोपी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा था. धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया और निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. एफआईआर के अनुसार पीड़िता सितंबर महीने में गर्भवती हुई थी और आरोपी ने उस पर जबरन गर्भपात का दबाव बनाया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और यह बात उसने छिपाई. इस बात से आहत होकर महिला डॉक्टर ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. जिसकेबाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सीएम योगी ने पीड़िता से फोन पर बात की थी जिसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
क्या कहता है केजीएमयू प्रशासन
केजीएमयू प्रशासन की ओर से बताया गया कि पुलिस इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कर रही है.


