संचार नाउ। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक प्रेरणादायी गौसेवा अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर–146 स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौशाला में संपन्न हुआ, जहां 1600 से अधिक गौमाताओं की सेवा की गई। नववर्ष के पहले दिन सेवा और करुणा का यह संदेश लोगों के लिए प्रेरणा बना।
गौमाताओं के लिए विशेष व्यवस्था क्लब फाउंडेशन चेयर रो मनोज गर्ग ने बताया कि आज इस अभियान के तहत गौमाताओं को भूसा, गुड़, चोकर, खल, सरसों का तेल, मीठा सोडा और हरा चारा भेंट किया गया। इसके साथ ही गौशाला में कार्यरत करीब 90 कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए गरम इनर, लोअर और जूते प्रदान किए गए, जिससे कर्मचारियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई।

सेवा से सकारात्मकता का संदेश
क्लब अध्यक्ष रो ऋषि के अग्रवाल ने कहा कि गौसेवा हमारी संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है। नववर्ष की शुरुआत यदि सेवा और संवेदनशीलता से हो, तो पूरा वर्ष सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज में सहयोग, करुणा और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है।
सामूहिक सहभागिता बनी उदाहरण
क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि इस गौसेवा अभियान में क्लब के अनेक सदस्यों ने परिवार सहित सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आयोजन न केवल समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि युवा पीढ़ी को संस्कारों और सेवा भाव से जोड़ने का संदेश भी देता है। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का यह प्रयास साबित करता है कि नववर्ष का सच्चा स्वागत सेवा और समर्पण से ही होता है।


