प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत 2036 ओलंपिक खेल की मेजबानी हासिल करने के लिए पूरी गंभीरता और पूरी ताकत के साथ तैयारी कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि देश इस बड़े इंटरनेशनल खेल आयोजन के लिए खुद को हर लेवल पर तैयार करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत में खेलों के क्षेत्र में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिले हैं। इस दौरान देश ने 20 से ज्यादा बड़े इंटरनेशनल खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है।
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में होगा
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वाराणसी में शुरू हुई 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले दस वर्षों में भारत ने अलग-अलग शहरों में 20 से अधिक बड़े इंटरनेशनल खेल इवेंट की सफल मेजबानी की है। इनमें U-17 FIFA वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप और बड़े शतरंज टूर्नामेंट शामिल हैं। मोदी ने कहा, “2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में आयोजित होंगे और देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रहा है।”
कब से कब तक होगा आयोजन
4 से 11 जनवरी तक चलने वाले 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से 58 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 1,000 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। एक रिलीज में कहा गया,”इस टूर्नामेंट से भारतीय वॉलीबॉल में कॉम्पिटिशन, स्पोर्ट्समैनशिप और टैलेंट के ऊंचे स्टैंडर्ड दिखाने की उम्मीद है।”
बयान में यह भी बताया गया कि, वाराणसी में नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट होस्ट करना शहर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और एथलेटिक डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर बढ़ते जोर को दिखाता है। इसके साथ ही यह बड़े नेशनल इवेंट्स के हब के तौर पर शहर की प्रोफाइल को और बढ़ाता है, जो महत्वपूर्ण कल्चरल और स्पोर्टिंग पहलों को होस्ट करने में इसकी बढ़ती भूमिका के साथ मेल खाता है।”


