उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पशु क्रूरता की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। एक सनकी व्यक्ति ने 12 से ज्यादा कुत्तों के बच्चों को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सनकी व्यक्ति कलीमुल्लाह को कुत्ते ने काट लिया था, जिसका गुस्सा उतारते हुए आरोपी ने एक दर्जन कुत्ते के बच्चों और उनकी मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि छोटे पिल्लों की मां ने ही आरोपी को काटा था। इसके बाद सनकी व्यक्ति ने उसे काटने वाली मां समेत 12 पिल्लों की हत्या कर दी।
क्या है मामला?
रुधौली थाना क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे पर कलीमुल्लाह को कुत्ते ने काट लिया था। उस के बाद कलीमुल्लाह ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए मुंगरहा चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बेजुबान कुत्तों के बच्चों को लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मैनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसने खून से सनी इस हैवानियत को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत कुत्तों के शवों को गड्ढा खोद कर दफन कराया गया। पशु क्रूरता की ऐसी घटना से लोगों का दिल दहल गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सीओ कुलदीप ने बताया कि कलीमुल्लाह नाम के व्यक्ति कहीं जा रहा था उस को कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद उस ने कुत्ते और उस के 12 बच्चों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएनएस 170, 126,35 के तहत कार्रवाई की है। अभियुक्त को न्यायालय के सामने पेश किया गया है। डॉग लवर्स और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स में इस घटना के चलते भारी गुस्सा फैला है। सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

