संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-11 में प्रस्तावित लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल के फिनटेक हब की परियोजना को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसे परामर्श एजेंसी कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) द्वारा तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार करते समय भूमि उपयोग, कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सामाजिक अवसंरचना जैसे अहम पहलुओं पर विशेष रूप से विचार किया जा रहा है, ताकि फिनटेक हब को एक आधुनिक और टिकाऊ विकास मॉडल के रूप में स्थापित किया जा सके।
फिनटेक हब परियोजना के संबंध में 12 जनवरी 2026 को होटल ले मेरिडियन (डिनायर हॉल) में एक हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह (आईएएस), मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA ने की। कार्यशाला में नागेंद्र प्रताप (आईएएस), शैलेन्द्र कुमार भाटिया (आईएएस) और राजेश कुमार (आईएएस) सहित YEIDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यशाला में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS), बीमा और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। सभी प्रतिभागियों ने फिनटेक हब के विकास मॉडल, नियामक ढांचे और प्रस्तावित हब के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक अवसंरचनात्मक व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव साझा किए।
हितधारक परामर्श के दौरान प्राप्त सभी सुझावों को फिनटेक हब की अंतिम डीपीआर/डीएफआर (विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट) में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। YEIDA ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना आर्थिक सशक्तिकरण, समृद्धि और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर केंद्रित होगी। प्राधिकरण ने दोहराया कि फिनटेक हब की अंतिम परियोजना रिपोर्ट हितधारकों से मिले उपयुक्त सुझावों को विधिवत सम्मिलित करते हुए तैयार की जाएगी, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को देश के प्रमुख फिनटेक और तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।

