संचार नाउ। उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं, आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध और प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 70वां जन्मदिन उनके पैतृक गांव बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोपहर 4:30 बजे गांव के बारात घर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बादलपुर में आयोजित यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह रहा, बल्कि मायावती और गौतम बुद्ध नगर के ऐतिहासिक व विकासात्मक रिश्ते को भी मजबूती से सामने लाता नजर आया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहित बीडीसी बादलपुर ने बताया कि बहन कुमारी मायावती का अपने पैतृक गांव बादलपुर से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। यही कारण है कि हर वर्ष उनके जन्मदिन पर बादलपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शुभकामनाएं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

मोहित बीडीसी ने कहा कि बहन मायावती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गौतम बुद्ध नगर को प्रदेश के मानचित्र पर एक नई पहचान दी। औद्योगिक विकास, बेहतर सड़कों, आवासीय सेक्टरों, प्रशासनिक ढांचे और बुनियादी सुविधाओं की जो मजबूत नींव उन्होंने रखी, वह आज भी दिखाई देती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौतम बुद्ध नगर में जिस स्तर पर विकास की शुरुआत बहन कुमारी मायावती ने की, उतनी प्रमुखता किसी अन्य मुख्यमंत्री के कार्यकाल में देखने को नहीं मिली।

गुरुवार को हुए कार्यक्रम में गांव के सम्मानित लोग और परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें भगत सिंह, जयप्रकाश, मिट्टन सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, पप्पू, ओमी, बल्ली, नवीन, राकेश, भूप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने उन की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

