बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर पेश किया है, जिसे देख फैन्स भी गदगद हो गए थे। अब एक बार फिर 24 जनवरी को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘किंग’ से एक छोटी सी क्लिप शेयर कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस वीडियो के माध्यम के साथ खुद शाहरुख खान ने फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। तो चलिए जानते हैं यह मूवी किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
क्रिसमस पर रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘किंग’
शाहरुख खान ने ‘किंग’ का एक नया टीजर इंस्टाग्राम पर पेश कर किया है। इस टीजर को रिलीज करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ‘किंग 24.12.2026 को सिनेमाघरों में दहाड़ने के लिए तैयार है।’ इस वीडियो में शाहरुख खान बर्फीली पहाड़ियों पर खड़े होकर चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन अवतार देखने को मिला है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘यह सिर्फ अनाउंसमेंट नहीं थी, ये वार्निंग है कि किंग इज बैक।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये पक्का हैं।’
शाहरुख खान की ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिलहाल इस मूवी की शूटिंग अलग-अलग लोकेशंस पर चल रही है। इस मूवी में शाहरुख खान के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन सिद्धार्थ आनंद, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, अभय वर्मा और राघव जुयाल सहित कई कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। वैसे आप इस मूवी को देखने के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में आप हमें कमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं।

