भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं. अब फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी का शव यूपी के एक होटल के कमरे में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला.
रिपोर्ट्स की मानें तो वे दो दिल बंधे एक डोरी से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ये मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का है. वे एक होटल में अपनी टीम के साथ रुके थे और फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अभी तक उनके शरीर में किसी जख्म या चोट के निशान नहीं हैं. मौत की वजह की जांच के लिए डेड बॉडी को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नितीश पांडे के महाराष्ट्र के एक होटल में निधन की खबर सामने आई थी. अब उसके कुछ दिन बाद ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ गई है. पिछले कुछ समय से लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री से सुसाइड की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में सुभाष की मौत की वजह क्या है ये तो पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.
61 सा की उम्र में गंवाई जान
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई थी और डायरेक्टर ने फिल्म के सदस्यों को पेमेंट भी दी थी. पेमेंट देने के बाद वे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए और बाहर नहीं निकले. दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला. सुभाष चंद्र तिवारी वाराणसी के रहने वाले थे और वे 61 साल के थे.