ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने औद्योगिक साइडों सहित अन्य जगहों से चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने दो अलग जगहों से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान जयसवाल कट के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बैटरी बरामद की वही दूसरी जगह पक्की पार्किंग के पास से ईकोटेक 3 पुलिस ने 2 और शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भी पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है।
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर ईकोटेक 3 पुलिस पक्की पार्किंग के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को दो शातिर चोर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने अलीगढ़ निवासी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में अलीवर्दीपुर थाना ईकोटेक 3 में किराए के मकान में रह रहा था वही पुलिस ने फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना निवासी आलिम को भी गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में ईकोटेक 3 थाना के हल्द्वानी गांव में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों के खिलाफ ईकोटेक 3 थाना पुलिस में चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इनके पास से रिकवरी वैन, 8 एंगिल सफेद धातु की, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गुरुवार को ही ईकोटेक 3 पुलिस ने जयसवाल कट के पास से चेकिंग के दौरान भी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। औद्योगिक केंद्र से चोरों के द्वारा ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के संबंध में ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जिला संभल के थाना असमोली निवासी राशिद और कुलेसरा निवासी बबलू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन बैटरियों सहित एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।