संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रविवार देर रात एमबीबीएस के छात्रों और सुरक्षा गार्डों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए जिन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वही मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र और सुरक्षाकर्मी मारपीट व गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सिगरेट पीने के विवाद में गौतम बुद्ध विश्विद्यालय में जिम्स कालेज में छात्रों और सुरक्षा गार्ड में हुई मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 33 लोगों को लिया हिरासत में वही घायल छात्रों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती,ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक वन #GBU का मामला @noidapolice pic.twitter.com/Bhlfmy0URk
— Sanchar News (@sancharnewsIn) June 5, 2023
दरअसल, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) कॉलेज के छात्र गौतम बुध यूनिवर्सिटी के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहते हैं वहां पर छात्र सिगरेट पी रहे थे जिसको लेकर सुरक्षाकर्मी ने मना किया। इसी बात पर सुरक्षाकर्मी और छात्रों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद कई और छात्रा गए और उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद गार्ड ने अपने अन्य साथियों को बाहर से बुला लिया जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी और कुछ बाहरी लोग शामिल थे। सभी ने वहां पर जाकर के छात्रों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ईकोटेक थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि रविवार की देर रात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में जिम्स हॉस्पिटल के एमबीबीएस के छात्र जो मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहते थे उनके बीच में विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार विवाद सिगरेट पीने को लेकर बताया जा रहा है जहां पर सुरक्षाकर्मी बसंत ने छात्रों से सिगरेट पीने को लेकर मना किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। लेकिन छात्र सिगरेट पीने से मना कर रहा है इस विवाद में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही 33 सुरक्षाकर्मी व छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है पुलिस मामले की जांच की जांच रही है।
जानकारी के अनुसार एमबीबीएस के छात्र जो हॉस्टल में थे वह सिगरेट पी रहे थे जिसके बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी बसंत ने हॉस्टल में सिगरेट पीने से मना किया इसी बात को लेकर छात्रों व सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसके बाद बसंत ने बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया जिन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर अंदर हॉस्टल में एमबीबीएस के छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए।