बेनीगंज। हरदोई के बेनीगंज में हार न लाने पर दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। मामला कोतवाली पहुंचा, लेकिन दुल्हन जिद पर अड़ी रही। बात न बनने पर बरात बैरंग लौट गई।
दुल्हन ने निकाह करने से किया इनकार
लखीमपुर खीरी के मुहल्ला अरनीखाना के बब्लू ने बताया कि उसने अपने बेटे मो. कैश की शादी बेनीगंज के ग्राम हांस बरौली में तय की थी। सोमवार को वह बरात लेकर आया। हैसियत के अनुसार जेवर भी लाया था। निकाह की तैयारी हो रही थी। जेवर दिखाने की बारी आई तो हार नहीं था। हार न लाने की बात पर लड़की व परिवारवालों ने निकाह करने से इनकार कर दिया।
दिनभर चलती रही पंचायत, लेकिन…
घर की महिलाओं तक बात पहुंचने पर मामला तूल पकड़ गया। दिनभर सभ्रांत लोग पंचायत करते रहे, लेकिन लड़की वाले नहीं माने। आरोप है कि हार न लाने की खुन्नस पर निकाह करने से मना कर दिया और लड़की वालों ने बरातियों व उसके साथ अभद्रता की। दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि लड़की पक्ष समझौते को तैयार नहीं हुए। दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया है।