महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (15 जून) को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दायर की. चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल गई है. अब बृजभूषण पर लगे यौन शोषण के मामले में 1 जुलाई को सुनवाई होगी. बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ मामले में दो एफआईआर दर्ज है. इनमें एक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है.
नाबालिग पहलवान के यौन शोषण मामले में मिली क्लीन चिट
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की. एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई. जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह पर नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में POCSO एक्ट हटाने के लिए कोर्ट में 550 पन्नों की अर्जी दी है. इस मामले पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी.
इन धाराओं में दर्ज की गई चार्जशीट
डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में चार्जशीट पर विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आईपीसी की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत चार्जशीट दायर की गई है. वहीं दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा कि ‘हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A एवं D के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की है और विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. हमने POCSO में शिकायतकर्ता और कथित आरोपी के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है.’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया था आश्वासन
आपको बता दें कि पहलवानों ने 7 जून को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें मामले की त्वरित पुलिस जांच का आश्वासन दिया था. केंद्रीय मंत्री ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून की समय सीमा तय की थी. हालांकि, पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या बृजभूषण की गिरफ्तारी होती है या नहीं.
WFI ऑफिस में हुई थी घटना
बता दें कि दो वयस्क महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाओं का आरोप लगाते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि ये घटनाएं, टूर्नामेंट, वार्म-अप और नई दिल्ली में डब्ल्यूएफआई कार्यालय के भीतर हुईं. इनमें छेड़छाड़, अनुचित स्पर्श और अनुचित शारीरिक संपर्क जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
पुलिस ने 200 लोगों का बयान किया पेश
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के दौरान करीब 200 लोगों से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज किए. इनमें पहलवानों, रेफरियों, खेल सहायकों, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घरेलू कर्मचारियों, सहयोगियों और अन्य लोग शामिल रहे. उन सब बयानों को अब नत्थी करके पुलिस अब चार्जशीट के जरिए कोर्ट में जमा की. पुलिस टीम ने बृजभूषण के गोंडा वाले आवास पर जाकर वहां काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए थे. अब दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ ही सभी लोगों की नजरें जुड़ी हुई हैं.