मणिपुर में जारी हिंसा के बीच इंफाल में केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन (आरके रंजन) के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास में भीड़ ने कथित तौर पर आग लगा दी. मणिपुर सरकार ने पुष्टि की है. एएनआई से बात करते हुए आरके रंजन ने कहा, “मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं. शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ. बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए और मेरे घर के भूतल और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है.