संचार न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर इकोटेक 10 में रोबोट निर्माता कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का औपचारिक शुभारंभ किया। जमीन आवंटन से लेकर उत्पादन तक शुरू करने तक की प्रक्रिया को डेढ़ वर्ष में पूरा करने पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सराहना की।
रविवार को कंपनी परिसर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया। जिसमें एडवर्ब कंपनी ने एग्रीमेंट किया 1 वर्ष में इतना बड़ा संस्थान खड़ा हो गया जिसमें 3000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रविवार को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतम बुध नगर एनसीआर में होने के बावजूद निवेशकों में यहां के प्रति धारणा नकारात्मक थी लेकिन पिछले 6 वर्षों में यह धारणा बदल गई है। भाजपा की सरकार आने से पहले कुछ एक जिले ही निवेश के केंद्र थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में निवेश हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश को 36 लाख करोड रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए उनमें सबसे ज्यादा गौतम बुध नगर में निवेश के प्रस्ताव आए थे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के रोड व एयर कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है। हमारी सरकार से पहले प्रदेश में दो एयरपोर्ट थे अब 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है 12 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है और 5 अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट इसी वर्ष के अंत तक चालू करने की कोशिश है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर के पास इसी जिले में बन रहा है। ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में है और इसी जिले से होकर गुजर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस से हल्दिया वाटर वे शुरू करने के बाद अन्य जगह पर भी वाटर वे पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 5.50 लाख एमएसएमई है प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं से युवाओं को जोड़ा जा रहा है। ऐसा करने से उत्तर प्रदेश हुनरमंद युवाओं का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।
रविवार को कंपनी के सुभारम्भ के मौके पर सीएम योगी ने एडवर्ब कंपनी को जमीन आवंटन से लेकर प्रोडक्शन शुरू करने तक की प्रक्रिया को एक साल में पूरा करने में औद्योगिक विकास विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग की सराहना की। निवेशकों से उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने में सहभागिता देने के लिए उन्होंने आह्वान किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एडवर्ब कंपनी के हुनरमंद युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए इससे पहले मुख्यमंत्री ने फीता काटकर इस कंपनी का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कंपनी परिसर में ही पौधे भी रोपित किया और एडवर्ड में कंपनी का भ्रमण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर, दादरी से विधायक तेजपाल नागर, प्रदेश सरकार में सलाहकार अवनीश अवस्थी, अरविंद कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ मेधा रूपम अमनदीप डुली, आनंद वर्धन, कंपनी के चेयरमैन जलज दानी, व सीईओ संगीत कुमार मौजूद रहे।
एक साल में शुरू हुआ कंपनी का उत्पादन
ग्रेटर नोएडा की पहली रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने सेक्टर इकोटेक 10 के भूखंड संख्या 93 का 4 फरवरी 2022 को प्राधिकरण की स्कीम के जरिए आवंटन किया गया। प्राधिकरण ने 21 मार्च 2022 को भूमि का आवंटन कर दिया यह आवंटन रोबोटिक व वेयरहाउसिंग ऑटोमेशन के लिए किया गया। परियोजना विभाग की तरफ से 59379 वर्ग मीटर का लीज प्लान जारी किया गया वही 17 मई 2022 को इसकी लीज डीड करा दी गई। 3 जून 2023 को भूखंड पर कब्जा दे दिया गया जिसके बाद कंपनी ने लगभग एक साल भूखंड पर निर्माण कार्य को पूरा कर कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया और अब उत्पादन शुरू करने जा रही है इस तरह आवंटन से लेकर कंपनी में प्रोडक्शन तक की प्रक्रिया में लगभग डेढ़ साल की लगे हैं। इस कंपनी ने पहले चरण में दो सौ करोड़ का निवेश किया और करीब 3000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कंपनी ने आने वाले वर्षों में 300 करोड़ रुपए और निवेश करने की बात कही है। एडवर्ब कंपनी के सीएफओ आशु कंसल ने बताया कि यह रोबोट्स देश की जानी-मानी कंपनियों में माल ढुलाई में मदद करेंगे इससे मानव रोजगार पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि इनको चलाने के लिए हुनरमंद युवाओं की जरूरत पड़ेगी उन्होंने आने वाले दिनों में मेडिकल क्षेत्र में रोबोट के इस्तेमाल की संभावना जताई है।