संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर बारिश के कारण करंट लगने से एक गोवंश बछड़े की मौत हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते गोवंश की मौत हुई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 3 में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सेक्टर 3 के बी ब्लॉक के मकान नंबर 108 के सामने से एक गोवंश गुजर रहा था जैसे ही वह सड़क के किनारे पाने के पास पहुंचा अचानक से वह गिर गया और गिरते ही उसकी मौत हो गई। सड़क के किनारे जो पानी भरा हुआ था उसमें बिजली का करंट था इस करंट के चलते गोवंश बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
बछड़े की मौत के बाद वहां पर इकट्ठे हुए लोगों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि बछड़ा सड़क के किनारे पानी के पास से जैसे ही गुजरते हुए उसने पानी में डालते ही वह गिर गया। लोगों ने बताया कि सड़क के पास से बिजली की केबल निकाली गई थी केबल में फॉल्ट होने की वजह से वहां पर करंट उतर गया और पानी में जाते ही बछड़ा करंट लगने से गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग के खिलाफ भारी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है जिसकी वजह से बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि इस बछड़े की जगह किसी व्यक्ति के साथ के साथ भी दुर्घटना हो सकती थी। प्राधिकरण की लापरवाही के कारण थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है वहीं विद्युत विभाग के द्वारा जो केवल निकाला गया है उसकी गहराई कम है। जिससे फॉल्ट हो गया और फॉल्ट होने की वजह से ऊपर पानी में करंट लगने से बछड़े की मौत हो गई। इस बछड़े की मौत के लिए प्राधिकरण और विद्युत विभाग दो जिम्मेदार है। दोनों विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही सेक्टर के लोगों ने थाने में शिकायत देकर प्राधिकरण व विद्युत विभाग के लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की बात कही। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और गोवंश बछड़े के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।