विराट कोहली मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. ये बल्लेबाज इस समय अपने रंग में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से रन निकल रहे हैं. ये विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच है. विराट भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जो 500 इंटरेशनल मैचों के सफर तक पहुंचे हैं.वहीं वे दुनिया के 10वें क्रिकेटर हैं जिसने अपने करियर में 500 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अब इस मैच में विराट सचिन से आगे निकलने को तैयार हैं साथ ही अपने पांच साल से चले आ रहे सूखे को भी खत्म कर सकते हैं.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन बना लिए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे. इसी के साथ भारत ने दूसरे दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 288 रनों के साथ किया.
निकलेंगे सचिन से आगे?
विराट को वो बल्लेबाज माना जाता है जो सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है. वह सचिन के कई रिकॉर्ड्स तो पहले ही तोड़ चुके हैं. अगर विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शतक जमा देते हैं तो वह सचिन से एक मामले में आगे निकल सकते हैं. सचिन और विराट के इंटरनेशनल मैचों की तुलना की जाए तो दोनों ने 499 मैच खेलने के बाद 75 शतक जमाए थे.अगर विराट इस मैच में शतक जमा देते हैं तो वह 500 इंटरनेशनल मैचों के बाद शतक के मामले में सचिन से आगे निकल जाएंगे. बता दें सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में विराट सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
5 साल का सूखा खत्म
इसके अलावा अगर विराट शतक जमा देते हैं तो इसी के साथ वह अपने पांच साल से चले आ रहे सूखे को खत्म कर देंगे. विराट ने पांच साल से विदेशों में शतक नहीं जमाया है. विराट ने विदेशी जमीन पर अपना आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इस मैच में विराट ने 123 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद विराट विदेशी जमीन पर शतकों के लिए जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वह इस सूखे को खत्म करने की तरफ बढ़ रहे हैं. अगर वह 13 रन और बना लेते हैं तो फिर वह ये सूखा खत्म कर देंगे.