ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने यूपी रेरा द्वारा जारी की गयी आरसी पर अंसल हाईटेक टाउनशिप के डारेक्टर को गिरफ्तार किया है। उप जिलाधिकारी तहसील सदर के द्वारा कार्रवाई करते हुए अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड के डारेक्टर दिनेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है और दादरी तहसील के रिवेन्यू लॉकअप में रखा गया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने निवेश किया कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अंसल हाईटेक टाउनशिप की तरफ से न तो लोगों को प्लॉट व फ्लैट उपलब्ध कराए गए और ना ही उनके उनके द्वारा प्रोजेक्ट में निवेश की गई रकम वापस लौट आई गई। सैकड़ो निवेशकों का अंसल हाइटेक टाउनशिप पर 23.70 करोड़ बकाया है। निवेशक को द्वारा कई बार रकम मांगने पर भी जब अंसल हाईटेक ने जमा राशि नहीं लौटाई गई तो उन्होंने उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा)का दरवाजा खटखटाया।
यूपी रेरा ने मामले में सुनवाई करते हुए बिल्डर को खरीदारों का पैसा वापस लौटाने का आदेश दिया। जिसके बाद बिल्डर ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो यूपी रेरा ने प्रशासन को ख़रीददारो की रकम लौटने के लिए अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के खिलाफ आरसी जारी कर दी जिसके बाद जिलाधिकारी को जारी की गई आरसी का अनुपालन करते हुए सदर तहसील के उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड के डारेक्टर दिनेश प्रताप सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद रात में दादरी तहसील के रिवेन्यू लॉकअप में रखा गया है ओर शुक्रवार को 13 दिनों के लिए जिला कारागार लुकसर भेज दिया गया है।
इससे पहले भी यूपी रेरा ने अंसल टाउनशिप पर की थी कार्यवाही
इससे पहले भी यूपी रेरा ने अंसल टाउनशिप के द्वारा खरीदारों का पैसा ने लौटाने पर कार्यवाही की थी अंसल बिल्डर द्वारा ग्रेटर नोएडा में कई प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं जिनमें खरीदारों के द्वारा रकम देने के बाद भी उन्हे फ्लैट व प्लॉट नहीं दिए गए। जिसके बाद खरीदारों ने यूपी रेरा से बिल्डर की शिकायत की। यूपी रेरा में मामले की सुनवाई के दौरान अंसल बिल्डर को कई बार नोटिस जारी किए गए और खरीदारों का पैसा लौटाने का आदेश दिया गया लेकिन बिल्डर के द्वारा मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके बाद यूपी रेरा ने मामले में आरसी जारी कर दी।
यूपी रेरा के द्वारा जिलाधिकारी को अंसल बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी तहसील सदर के द्वारा अंसल हाईटेक टाउनशिप के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।