संचार न्यूज़। भारतीय किसान यूनियन टिकैत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करेंगे। महापंचायत में मांगो के पुराने होने पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में तीनों प्राधिकरण के द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है और किसानों की मांगों को प्राधिकरण के द्वारा दरकिनार किया जा रहा है इन्हें किसानों की मांगों को लेकर यह महापंचायत आयोजित की जाएगी।
दरअसल, गौतम बुध नगर में नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण किसानों की जमीनों का अधिग्रहण कर रहे हैं। जिले में तीनों प्राधिकरण के द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने के बाद उनकी अधिकांश मांगों को पूरा नहीं किया गया है किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। किसानों को प्राधिकरण के द्वारा आश्वासन दिया जाता है लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है तीनों प्राधिकरण से प्रभावित किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि जिले में तीनों प्राधिकरण किसानों की जमीनों का अधिग्रहण कर रहे है। जमीन के ऐवज में किसानों को ओने-पोने दाम दिए जा रहे हैं। किसानों इन्हीं मांगों को लेकर एकजुट होकर भारतीय किसान यूनियन यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करेगी। महापंचायत में किसानों का 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा, किसानों के 10% आवासीय भूखंड, भूमिहीनों के लिए दिए जाने वाले भूखंड, जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के विस्थापन में उनका घर के बराबर जमीन देने, युवाओं को रोजगार सहित अन्य कई मांगों को लेकर यह महापंचायत होगी।
प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसानों की महापंचायत में यूनियन के मुखिया राकेश टिकट के भी शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण के द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसके चलते किसान लगातार आंदोलन करने को मजबूर हैं। किसानों की इन्हीं मांगों को लेकर हो रही महापंचायत में यूनियन के मुख्य राकेश टिकैत भी शामिल होंगे जिससे किसानों को उनके अधिकार मिल सके।
भारी संख्या में महापंचायत में शामिल होंगे किसान
पवन खटाना ने बताया कि सोमवार को होने वाले किसानों की महापंचायत में भारी संख्या में किसान शामिल होंगे इसको लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गांव में जाकर पंचायती की और किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया है। तीनों प्राधिकरणों से प्रभावित जिले के किसान इस महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचेंगे ताकि उनकी मांगों को अधिकारियों के द्वारा पूरी कराकर उनका उनका अधिकार दिया जा सके।