रमदत्तपुर गांव में रहने वाली युवती ने बृहस्पतिवार की सुबह अपने ऊपर तेजाब फेंकने की सूचना दी। वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इससे पुलिस के माथे पर बल आ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि तेजाब नहीं फेंका गया है। किसी ने बाथरूम क्लीनर फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बाथरूम क्लीनर लिखी प्लास्टिक की एक खाली बोतल बरामद की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हालांकि युवती सुरक्षित है।
लालपुर पांडेयपुर थाना के रमदत्तपुर गांव में गीता देवी अपने छह बच्चों के साथ रहती है। पति की मौत के बाद गीता देवी दूसरों के घर में चौका-बर्तन का काम करती है। गीता देवी की 18 वर्षीय बेटी पूजा जायसवाल पहड़िया क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। पूजा के अनुसार वह सुबह साढ़े बजे के लगभग अपने कमरे में अकेले सो रही थी। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। कोई तेजाब फेंककर भाग गया। वह जब तक कुछ समझ पाती, तब तक मौके पर कोई नहीं थी। वह भागकर कमरे के बाहर गई तो किलर बाथरूम क्लीनर लिखी प्लास्टिक की एक खाली बोतल पड़ी हुई थी। कपड़े, बिस्तर और दीवार गीली हो गई थी। सूचना पाकर पहुंचे लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष ने युवती से पूछताछ की और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवती पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हुआ है कि बाथरूम क्लीनर जैसा कोई तरल पदार्थ था। घटना की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।