संचार न्यूज़। यमुना प्राधिकरण और जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की सूरजपुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। किसानों के साथ बैठक में जिलाधिकारी व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल, गौतम बुध नगर के किसान भारतीय किसान यूनियन के साथ अपनी मांगों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया था। जिसमे अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक कर जल्द उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को किसानों व प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक हुई। कई घंटे चली इस बैठक में किसानों की मांगों पर अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक सभी को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मांगों का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन की 65 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी अरुणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मैराथन बैठक में किसानों ने 64% बढ़ा हुआ मुआवजा वितरण, 10% प्लॉट, यमुना एक्सप्रेसवे के आवासीय भूखंड, दनकौर इंटरचेंज का मुआवजा 3650 रुपए वितरण, जनपद गौतम बुध नगर के सर्किल रेट में वृद्धि एवं जेवर एयरपोर्ट की विस्थापन नीति में परिवर्तन जैसी मांगों को अधिकारियों के सामने रखा। जिसमें विस्थापन किसानों को घर के बराबर प्लॉट, रोजगार भत्ते के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपयों की धनराशि को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करना और बेटों के प्लाट को पिता के प्लाट में न जोड़ना सहित अन्य समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखा। किसानों की सभी मांगों पर अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस बैठक में किसानों ने कहा कि यदि सभी मांगों का 15 दिसंबर तक समाधान नहीं हुआ तो 21 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जीरो पॉइंट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। जिस पर सभी अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी किसानों को दोबारा धारण नहीं करना पड़ेगा। 15 दिसंबर से पहले ही सभी समस्याओं को चाहे वह प्रशासन स्तर की हो या शासन स्तर की सभी का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस बैठक में एडीएम एलए नितिन मदन, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, एसडीएम जेवर अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही नगला हुकम सिंह, खाजपुर, दनकौर, महमूदपुर गुर्जर, नवादा, इमलिया, चपरगढ़, राजपुर, गुनपुरा, दादूपुर, कनारसी, अमरपुर, बल्लू खेड़ा और खेरली भाव सहित अन्य गांव के किसान मौजूद रहे।