केरल में हुए बम धमाकों के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में पुलिस अफसरों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके अलावा यूपी एटीएस को भी अलर्ट भी रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। एटीएस अब इनपुट खंगालने में जुट गई है। एटीएस प्रदेश में हो रहे ऑनलाइन कार्यक्रमों पर भी नजर बनाए हुए है। ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी एटीएस पूरी जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रमों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। इजरायल-हमास युद्ध को देखते हुए एडीजी ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत वाले संदेश प्रसारित नहीं करने को कहा।
ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बतादें कि केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया था। इसके बाद ही केरल में बम धमाके हुए। घटना को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश जारी किए गए हैं। एडीजी का आदेश मिलते ही सभी जिलों में निरागनी और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
केरल के चर्च में हुआ धमाका, एक की मौत, 36 लोग घायल
केरल के कोच्चि में ईसाई समुदाय के कलासेमरी इलाके में स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार को धमाका हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गये। इस घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत कई केंद्रीय जांच एजेंसी जुट गई हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। केरल के मंत्री वीएन वासवन और एंटनी राजू ने एनआईए सहित केंद्रीय एजेंसियों के मौजूद होने की पुष्टि की।