आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक औऱ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच AAP ने गुरुवार को बड़ा आरोप लगाया। आप ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके दो विधायकों को हिरासत में ले लिया। आप ने दावा किया कि पार्टी के विधायक जरनैल सिंह और हाजी युनूस को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पार्टी का दावा है कि जब वो ‘Red Light On, Gaadi Off’ कैंपेन में हिस्सा ले रहे थे उसी दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। पार्टी का यह भी कहना है कि कुछ वॉलेन्टियर्स को भी हिरासत में लिया गया है। आप का यह भी आरोप है कि बीजेपी दिल्ली पुलिस के सहयोग से शहर में प्रदूषण को खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रोक रही है।
हालांकि, अभी इसपर दिल्ली पुलिस या बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है कि वो सड़क परसिग्नल की बत्ती लाल होने के बाद अपनी गाड़ी जरूर बंद करें। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रदूषण से क्यों है भाजपाइयों को प्यार? राजनीति में भाजपा हर दिन नए स्तर पर गिर जाती है। AAP के प्रदुषण रोकने के प्रयास को भाजपा पुलिस की मदद से कुचल रही है। AAP विधायक जरनैल सिंह और हाजी यूनुस को जागरूकता फैलाने के जुर्म में भाजपा की पुलिस ने किया डिटेन। इससे शर्मनाक और क्या होगा?’
इसी के साथ AAP ने अपने विधायक जरनैल सिंह औऱ युनूस को डिटेन किए जाने की तस्वीर भी शेयर की है। युनूस मुस्तफाबाद से पार्टी के विधायक हैं। युनूस ने कहा कि गोकलपुरी राउंडअबाउट पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘प्रदूषण के खिलाफ रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन’ को रोकने के बाद, दिल्ली पुलिस ने मुझे गोकलपुरी राउंडअबाउंट के पास हिरासत में ले लिया। इस वक्त अपने दोस्तों के साथ पुलिस स्टेशन में हूं।’
एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के कैंपेन को रोकने के लिए बीजेपी ने पुलिस की तैनाती की है। इस कैंपेन की शुरुआत 26 अक्टूबर को ITO से हुई थी। 2 नवंबर को इसे 70 विधानसभा क्षेत्रों में चलना था। लेकिन हमारे विधायक जरनैल सिंह को हिरासत में ले लिया गया। सुबह से ही पार्षद, विधायक और काउंसलर्स को हिरासत में लिया जा रहा है। अगर लोग काला रिबन पहन काम कर रहे हैं तो वो (बीजेपी) डरी हुई क्यों है?’ब
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर घातक श्रेणी में पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर चिंता भी जाहिर की है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हवा खराब और बहुत खराब श्रेणी में रह रही है। अनुमान जताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में भी दिल्ली की हवा खराब ही रहेगी।