Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर गांव के जंगल में अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निकालने की कोशिश की। जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू कर बचा लिया लेकिन उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने अजगर को वहां से पड़कर ले गई। नीलगाय के बच्चे को अजगर के द्वारा निगलते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल, मंगलवार की सुबह जारचा थाना क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी के गांव ऊंचा अमीरपुर में कुछ ग्रामीण खेतों पर घूमने गए तभी ग्रामीणों ने देखा कि एक काफी लंबे अजगर ने नीलगाय के छोटे बच्चों को अपने मुंह में जकड़कर निकालने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी और गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू करने की शुरुआत की।
ऊंचा हमीरपुर गांव निवासी योगेंद्र ने बताया की मंगलवार की सुबह शमशान के पास एक अजगर नील गाय के छोटे बच्चों को निगलने का कोशिश कर रहा था। सूचना के बाद सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचकर और ग्रामीणों ने अजगर से बच्चे को निकालने का काफी प्रयास किया। काफी देर होने के बाद भी अजगर ने नीलगाय के बच्चे को नहीं छोड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर एक तरफ से अजगर को और दूसरी तरफ से नीलगाय के बच्चे को खींचने का प्रयास किया। अजगर लगभग 10 फीट से ज्यादा लंबा था ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी जब अजगर ने नीलगाय के बच्चे को नहीं छोड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसको खेतों से खींचकर रोड पर ले आए और वहां पर ग्रामीणों ने काफी देर की मेहनत के बाद अजगर ने नीलगाय के बच्चे को छोड़कर जंगल की तरह भागने लगा। इस रिस्क में नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई।
अजगर से नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू के दौरान ही ग्रामीणों ने जारचा थाना प्रभारी और वन विभाग की टीम को सूचना दे दी थी। जिसके बाद पुलिस और एनटीपीसी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और वहां से अपने साथ लेकर चले गए।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि 10 फुट से ज्यादा लंबे अजगर के मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्योंकि ग्रामीणों का अक्सर खेतों पर आना-जाना रहता है। जहां पर बच्चे बूढ़े सभी खेतों पर जाते हैं ऐसे में अजगर का डर आगे भी बना रहेगा। हालांकि वन विभाग की टीम मौके से अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई है। इससे पहले भी ज्यादा थाना क्षेत्र में कई बार जंगलों में अजगर के मिलने की घटना हो चुकी है।