उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांगनौली गांव में शनिवार को हुए ट्रिपल हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया था, लेकिन पुलिस ने महज 6 घंटे में वारदात का राजफाश कर दिया। सनसनी मचा दी। के पीछे किसी बाहरी अपराधी का नहीं, बल्कि इमाम के ही दो नाबालिग छात्रों का हाथ निकला है।

मौलवी के परिवार की हत्या किसने की
पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या को अंजाम किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि मौलवी के ही दो नाबालिग छात्रों ने दिया था। शनिवार दोपहर गांगनौली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना (30), बड़ी बेटी सोफिया (5) और छोटी बेटी सुमैया (2) के शवों को घर में खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि हत्या हथौड़ा और धारदार हथियार से की गई थी।
उस वक्त इमाम इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए हुए थे। जब मस्जिद में पढ़ने आए बच्चों ने घर से चीख-पुकार सुनी, तो उन्होंने जाकर देखा कि तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शोर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और जांच शुरू
सूचना मिलते ही थाना दोघट पुलिस, एसपी बागपत सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने पर माहौल शांत हुआ।
पुलिस ने किया 6 घंटे में खुलासा
शुरुआती जांच में पुलिस पारिवारिक विवाद, लूट या निजी रंजिश ने हर एंगल से पड़ताल शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और सात जांच टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने रातभर मेहनत कर महज छह घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दिया। जांच में सामने आया कि यह हत्या इमाम से नाराज दो नाबालिग छात्रों ने की थी।
नाराजगी और बदले की खतरनाक कहानी
पुलिस के मुताबिक, मौलवी ने कुछ दिन पहले इन दोनों छात्रों की पिटाई की थी, जिससे वे काफी नाराज थे। इसी नाराजगी में उन्होंने बदला लेने की ठानी और इमाम की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर उसकी पत्नी और दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हथौड़ा और छुरी बरामद कर ली है, जो हत्या में इस्तेमाल किए गए थे।