लखनऊ के शहीद पथ पर पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर चलती कार से फायरिंग कर दी। जिसका युवक ने वीडियो बना लिया। पीड़ित का कहना है कि रितिक पोखाल उर्फ भोला अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आया और चलती गाड़ी पर फायर झोंक दिया। एक गोली पीड़ित की गाड़ी के शीशे पर लगी।

दिवियापुर औरैया के रहने वाले अमन कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12 बजे अपने दोस्त के साथ लखनऊ के डीएलएफ माय पैड के पास चाय पी रहा था। तभी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी रितिक पोखाल उर्फ भोला वहां पहुंचा और गाड़ी से चारों ओर चक्कर लगाने लगा।
शक होने पर अमन वहां से निकला तो आरोपी पीछा करने लगा। अमन बचने के लिए गाड़ी शहीद पथ पर ले गया। तभी पीछा कर रहे अमन ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी। गोली गाड़ी के साइड शीशे में लगी, जिससे शीशा टूट गया। इसके बाद एक हवाई फायरिंग की।
घर के बाहर खड़ी में कर चुका तोड़फोड़
अमन ने बताया कि दीपावली के दिन भी रितिक अपने साथियों के साथ उसके गांव हंसपुरवा दिवियापुर औरैया पहुंचा था और घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे। जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और भागते समय फायरिंग भी की थी।
पीड़ित के अनुसार रितिक पोखाल लखनऊ में गिरोह चलाता है और लोगों से अवैध वसूली करता है। उसके खिलाफ बिजनौर थाने में अपहरण समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। अमन का कहना है कि आरोपी लगातार उसे जान से मारने की फिराक में है। पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत की है।
फायरिंग के बाद इंस्टाग्राम पर लगाया स्टेटस
पीड़ित अमन का कहना है कि आरोपी ऋतिक ने गोलियां चलाने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगाया कि अभी तो छोटा सा ट्रेलर था, फिल्म तो अभी पूरी बाकी है। घटना के बाद से अमन काफी डरा हुआ है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है।













