नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के मॉल से लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल की पार्किंग में उस समय हड़कंप मच गया जब छत से फायर हाइड्रेंट पाइप गिरकर एक कार पर जा लगा। पाइप गिरने से कार की छत क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अब घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
नोएडा के मॉल में फायर हाइड्रेंट पाइप गिरने की घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी भरकम पाइप सीधा कार की छत पर गिरा है, जिससे गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए नोएडा पुलिस और प्रशासन को टैग किया है। लोगों ने इस घटना को मॉल प्रशासन की घोर लापरवाही बताया है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
स्पेक्ट्रम मॉल एक रिहायशी और व्यावसायिक परिसर है, जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं। ऐसे में पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कार में कोई बैठा होता या आसपास कोई मौजूद होता, तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद अब मॉल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाओं में लापरवाही के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।