ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव स्थित एक कूलर बनाने की फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों ने घंटे की बसाकत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कंपनी में रखा हुआ लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, सोमवार को हबीबपुर गांव के पास ओसियन मोल्ड कंपनी के प्लांट में अचानक से आग लग गई इस प्लांट में प्लास्टिक के कूलर बनाए जाते है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसमान में धुएं के काले गुब्बार काफी दूर तक दिखाई देने लगे। कंपनी में वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास ओसियन मोल्ड कंपनी के प्लांट में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक कंपनी में लगी हुई आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद कंपनी में फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही जिसके बाद घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
कंपनी में आग इतनी भयानक थी कि उसके चलते आसपास की कंपनियों तक भी आग पहुंच गई। पुलिस ने एतिहाद के तौर पर आसपास की कंपनियों को खाली कराया और आग पर काबू पाने में जुटी रही। आग की सूचना के बाद डीसीपी सेंट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस आग में किसी व्यक्ति के फंसे होने और जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन कंपनी में रखा हुआ लाखों का माल जलकर राख हो गया।