पट्टी इलाके के एक युवक ने सैंट्रो कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पट्टी के बंधवा बाजार पहुंचकर कार को कब्जे ले लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चालक भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि चालक की खोजबीन की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार में पट्टी कोतवाल गश्त पर थे। जौनपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर का आकर दे दिया था। कार को वह शादी ब्याह में दूल्हे के लिए बुक करता था। हेलीकॉप्टर नुमा इस कार को रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित मंगलवार की रात बंधवा बाजार में मौजूद थे। बाजार में उन्हें हेलीकॉप्टर के आकार की एक कार दिखाई दी।
पुलिस कार को थाने उठा ले गई और उसे सीज करते हुए 25000 रुपये का चालान कर दिया। कोतवाल लगातार आर्टिफिशियल वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक उनके द्वारा 18 से 20 बुलेट बाइक पर कार्रवाई की जा चुकी है। जिनके साइलेंसर से अलग किस्म की आवाज आती थीं। कोतवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर के आकार की कार को थाने लाकर सीज किया गया है ।अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।