नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर के पास चोटपुर में स्थित झुग्गी झोपड़ियो कॉलोनी में अचानक भीषण आग लग गई. सिलेंडर फटने से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. झुग्गियों में रह रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. लेकिन आग पर काबू पाने से पहले दो दर्जन झुग्गी पूरी जल कर खाक हो गई. इस घटना में किसी तरह तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है.
आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर सेक्टर 63 थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस फोर्स और पुलिस के आलावा अधिकारी और दमकल विभाग की दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पहुँच कर आग को बुझाने का काम शुरु कर दिया.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पहले 3 फायर यूनिट को भेजा गया है, लेकिन जब यहां आकर देखा गया तो आग काफी फैल गयी है क्योंकि झुग्गियों का घनत्व काफी ज्यादा था, तो यहां पर 10 गाड़ियां बुलाई गयी है, जो आग को बुझाने में जुटी है. उन्होंने बताया कि हमारी दो प्राथमिकताएं थी, एक आग फैलने ना पाए और दूसरी प्राथमिकता ये थी कि हम बाकी की झुग्गियां बचा ले. करीब 50 से 100 झुग्गियां हम लोग बचाने में कामयाब हुए हैं और आधे घंटे से 1 घंटे के अंदर में आग पर काबू पालिया. अच्छी बात इसमें यह है की कोई भी इंजरी नहीं है. कोई भी जनहानी नहीं हुई है. बावजूद इसके की यहां पे काफी सिलिंडर फटे हैं.