नोएडा में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस दौरान ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन थार गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
आग ने तेजी से थार को अपनी चपेट में लिया
यह घटना नोएडा के थाना 58 क्षेत्र के लेबर चौक के पास की है। जहां एक कार बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलती दिखी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी तेज रफ्तार से सड़क पर चल रही थी। इसी दौरान उसमें से अचानक धुआं उठने लगा और थोड़ी ही देर में इंजन से आग की लपटें भी निकलने लगी। आग को तेजी से फैलता देख ड्राइवर ने सुझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह अभी समाने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज के कारण आग की आशंका जताई जा रही है। घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।