ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के रूप में लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए हुई नई सुरुवात.. डॉ महेश शर्मा

Sanchar Now
5 Min Read

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के पहली वर्षगांठ के मौके पर ईशान इंस्टिट्यूट में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्‍लब की वार्षिक पत्रिका मुक्‍त स्‍वर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्‍न स्‍कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत तरीके से स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित कर की। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्ननर लक्ष्‍मी सिंह सहित शहर के कई गणमान्‍य लोग एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के कंधों पर समाज की बड़ी जिम्‍मेवारी है। एक पत्रकार जनता की आवाज को व्‍यवस्‍था को संचालित करने वाली सरकार और शासन तथा प्रशासन तक पहुंचाता है। वहीं, सरकार, शासन एवं प्रशासन की नीतियों और रणनीतियों को आम जनता तक पहुंचाते हैं। वर्तमान दौर में पत्रकारिता की विश्‍वसनीयता को बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। सटीक और विश्‍सवसीनय साक्ष्‍यों और स्रोत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर ही खबरों का निर्धारण होना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्‍यम से भ्रामक खबरें समाज और देश में नकारात्‍मक माहौल पैदा करती है। ऐसे में पत्रकारों को इस चुनौती से आगे बढ़कर निपटना होगा।

 

समाज मे सिपाही की भूमिका में पत्रकार

सांसद ने कहा कि कहा कि एक पत्रकार समाज में सिपाही की भूमिका निभाता है। समाज में घट रही घटनाओं पर तत्‍परता से नजर रखनी होती है। खबर की सत्‍यता को जांचने के लिए मौसम, रात दिन अथवा विषम परिस्थितियों की परवाह न करते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचते हैं। उन्‍होंने कहा कि समाज में पत्रकार किन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्‍य को अंजाम देते हैं इसको एक चिकित्‍सक ही भली भांति समझ सकता है। दोनों के ऊपर लगभग एक जैसी जिम्मेदारी होती है एक चिकित्‍सक भी अपने कर्तव्‍य के प्रति उसी भाव से समर्पित होता है। यदि किसी मरीज को चिकित्‍सक को आधी रात को भी जरूरत पड़ती है तो चिकित्‍सक तुरन्‍त उपस्थित होता है। भले ही उसको कितनी ही कठिनाईयों का सामना करना पड़े। उन्‍होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर मेरी कर्मभूमि है। मेरे 40 साल के सफर में मेरा बहुत सारे लोगों पत्रकारों से पाला पड़ा है। सभी लोग अपने पेशे के प्रति समर्पित रहे यह देखकर अच्‍छा लगा।

पढ़ें  बाइक सवार बदमाश से चेकिंग के दौरान हुई पुलिस की मुठभेड़

डॉ महेश शर्मा के अनुसार आज ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। प्रेस क्‍लब की पत्रिका के विमोचन का भी कार्यक्रम है। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के प्रयासों की सरहना करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पत्रकारिता की नए धारा का आगाज हुआ है। मैं आशा करता हूं कि ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब भविष्‍य में पत्रकारिता के नैतिक मूलरूों पर आगे बढ़ते हुए मानदंडों के उच्‍च शिखर पर पहुंचेगा।

 

कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता सब की समान जिम्मेदारी

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी राजनीति गिरी है साहित्य और पत्रकार ने सहारा देकर संभाला है एक कहावत है कि जो शेर होता है वह सरी होता है जो नहीं होता वह नहीं होता यह कहावत पत्रकारों पर भी सटीक बैठती है या तो पत्रकार होता है या फिर पत्रकार नहीं होता पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता समाज में सभी की समान जिम्मेदारी होती है एक बार पंडित जवाहरलाल नेहरू फैशन ने लगे तभी उन्हें कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने सहारा देकर गिरने से बचा लिया देश में जब भी राजनीति गिरी है तो उसे साहित्यकारों और पत्रकारों ने ही सहारा देकर बचाया है

इस अवसर पर पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट वरुण भाटी, कॉमेडी कलाकार अमन भाटी और उनकी टीम, समाजसेवी रेखा गुर्जर, वृद्धजनो की सेवा के लिए वृद्ध आश्रम चलाने वाली दीक्षा, साई अक्षरधाम विद्या पीठ ग्रेटर नोएडा की संस्थापक अम्बाडिपूड़ी लक्ष्मी सूर्यकला, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सपा के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर, एडवोकेट सुशील भाटी, एडवोकेट रजनीश यादव, एडवोकेट पवन भाटी, एडवोकेट रवि भड़ाना, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, महिला शक्ति सामाजिक समिति की अंजू पुंडीर और उनकी टीम, किसान नेता पवन खटाना, सुनील प्रधान, पूर्व सूचना अधिकारी राकेश चौहान, आदि बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वासी, नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment