करारी क्षेत्र की एक गांव की किशोरी को पिता ने बिचौलिए के माध्यम से एटा में पांच लाख रुपये में बेच दिया। किशोरी के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया गया। किसी तरह बुआ के घर भागकर पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच सीओ मंझनपुर कर रहे हैं।
इलाके की एक गांव 13 साल की किशोरी ने बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो पिछले माह 14 मार्च को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाने के लिए खाना दिया। भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा।विज्ञापन
इस पर वह सो गई। दूसरे दिन नींद खुलने पर खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया। पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख रुपये में माता-पिता से उसको खरीदा है। आरोप है कि तीन दिनों तक अपने घर में रखकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। 16 मार्च की रात किशोरी मौका पाकर वहां से भाग निकली। अब वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली बुआ के घर पर है। इससे पहले घर जाने पर परिजनों ने अपनाने से इन्कार कर दिया था। करारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।