संचार नाउ। केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किए गए सुधारों को लेकर सोमवार को ग्रेटर नोएडा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री और अर्थशास्त्री कुंवर बृजेश सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि व्यापारी वर्ग और उपभोक्ता दोनों कर प्रणाली को समझें और उसका लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि किताबों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर में राहत दी गई है, जिससे आम परिवारों को फायदा होगा।
इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को सरल और स्थिर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। वहीं जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता बाजारों में जाकर जनता को सुधारों की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, मनोज मावी बिरौड़ी, वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, गुरुदेव भाटी और अमित पंडित सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।