संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर स्कूल के बच्चों से भरी हुई एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बच्चों की चीज पुकार और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इखट्टा हो गए। बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, थाना क्षेत्र के फलेदा से करौली बांगर की तरफ स्कूल जाते समय बुधवार को निजी बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बस फलेदा गांव से बाहर निकलते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के ग्रामीणों ने स्कूल बस से सभी बच्चों को बाहर निकाला। बस पलटने में कई बच्चों को चोटे आई है।
रबूपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की बस जब बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धस गया। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में कुछ बच्चों को हल्की छोटी आई है वही एक बच्चा करौली नगला निवासी कंचन के सिर में चोट आई है। बच्चे को उपचार के लिए परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भिजवा दिया गया है। बस को गड्ढे में से बाहर निकलवाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक व पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
छुट्टी होने के बाद भी खोला गया स्कूल
बस के पलटने में बस चालक की लापरवाही के साथ-साथ स्कूल प्रबंधक और प्रशासन के लापरवाही भी सामने आई है। बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल को खोला गया और घर जाते समय स्कूल की बस पलट गई। स्कूल बस के पलटने की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर सभी बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकल गया जिनमें से कई बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि परिजनों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधक ने अन्य गाड़ियों को बुलाया और उसकी मदद से बच्चों को घर भिजवाया जा रहा है।