संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी 29 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि बजट से दो करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अनुमान है कि स्टेडियम एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है और पार्टी पदाधिकारी भी इसकी तैयारी में जुटे हैं।

शुक्रवार को दनकौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद मलूक नागर ने बताया कि लगभग तीन बीघा भूमि पर बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम में कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, टेबल टेनिस और मुक्केबाजी जैसे खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेडियम का रखरखाव कॉलेज प्रबंधन करेगा, जबकि संचालन जिला खेल विभाग की देखरेख में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर पार्टी लगातार सक्रिय है और औद्योगिक प्राधिकरणों की नीतियों में बदलाव कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में प्रयास जारी हैं।
उत्तर प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी अजित सिंह दौला ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपने बजट से स्टेडियम के लिए धनराशि जारी की है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण होने से न सिर्फ कॉलेज के छात्र-छात्राओं बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं मिलेंगी।
वरिष्ठ नेता एडवोकेट इंद्रवीर भाटी ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए योग्य कोच नियुक्त किए जाएंगे और स्टेडियम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाल में किसानों के आंदोलन के दौरान जयंत चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों की वार्ता कराकर समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।
राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि युवाओं के प्रोत्साहन के लिए केंद्र मंत्री का यह फैसला क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।











