संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और आग एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि लोगों में आग को लेकर दहसत का माहौल बन गया। सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ और निवासी आग बुझाने में जुट गए। वहीं सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग को घंटों की मशक्कत के बाद बुझा दिया गया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं बुधवार को गौर सिटी सोसाइटी के 14th एवेन्यू में अचानक से आग लग गई। गौर सिटी सोसाइटी के निवासियों और मेंटेनेंस की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया वही सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी सोसाइटी के 14th एवेन्यू में अचानक से बुधवार को आग लग गई। आग लगने के कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई और भयंकर दुआ उठने लगा। आप की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई और सोसाइटी के निवासियों व मेंटेनेंस की टीम आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
गौर सिटी सोसाइटी में लगी आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग कई मंजिल तक बढ़ती चली गई आग की लपटें काफी भयानक थी। सोसाइटी के निवासी अपने फ्लैटों की बालकनी से आग बुझाने के लिए पानी डालने लगे वही मेंटेनेंस की टीम भी आग बुझाने में जुट गई लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है वही आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।