अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में बुधवार देर रात टीचर राव दानिश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे बाइक पर सवार थे। गोली मारने के बाद वे फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल टीचर को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैनेडी हॉल के बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीचर रोज की तरह खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। तभी हमलवारों ने उनको गोली मारी दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन टीचर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना करीब रात्रि करीब 10 बजे के आस पास की है। जहां AMU में टीचर राव दानिश अपने दो अन्य साथियों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन पहुंचे। तभी बाइक से आए दो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से कैंटीन में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाशों ने टीचर को गोली मार दी। गोली टीचर के सिर में जा लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नीरज जादौन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।घटना को लेकर AMU के छात्रों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक राव दानिश पुत्र हिलाल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रह चुके हैं।अब वर्तमान में ABK यूनियन स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाते थे। उनके पिता और माता भी AMU यूनिवर्सिटी से रिटायर हो चुके है।
वहीं, घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ नीरज जादौन ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत एएमयू कैनेडी हॉल के सामने राव दानिश को गोली मारकर घायल कर देने की घटना समाने आई है। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल व्यक्ति को जे0एन0 मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्ति के परिवारीजनों से वार्ता की गई। घटना के शीघ्र खुलासे एवं अज्ञात हमलावरों की तलाश हेतु एसपी सिटी को निर्देशित किया गया है। घायल व्यक्ति राव दानिश की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। बताया गया कि वह टीचर थे।














