नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर जिले के पहले शून्य आकार (Zero Shape) के स्काईवॉक के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक एजेंसियों से 21 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं और 22 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह स्काईवॉक लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
यह स्काईवॉक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित मौजूदा फुट ओवर ब्रिज (FOB) को पार करते हुए छिजारसी की ओर ज़ीरो के आकार में बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य सेक्टर-62 क्षेत्र में लगने वाले लगातार जाम की समस्या को दूर करना है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 28 करोड़ रुपये है और इसका डिजाइन व बजट हाल ही में आईआईटी दिल्ली द्वारा स्वीकृत किया गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से करीब
मॉडल टाउन गोलचक्कर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है और यहां से होकर भारी संख्या में वाहन नोएडा में प्रवेश करते हैं। साथ ही, ऑटो रिक्शा की भीड़ और पैदल यात्रियों की आवाजाही के कारण इस इलाके में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने स्काईवॉक बनाने का निर्णय लिया था। लगभग एक माह पूर्व इसका डिजाइन और लागत तय कर आईआईटी दिल्ली को स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
होगी लिफ्ट की सुविधा
यह स्काईवॉक 530 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा होगा। इसमें सेक्टर-62, 63 और छिजारसी की तरफ चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी। नोएडा की ओर स्वचालित एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जबकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों कोनों पर दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। इसके निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और पैदल यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।