उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक साहसी महिला ने छेड़खानी करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को न केवल दबोचा, बल्कि उसकी कॉलर पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ छेड़खानी और अभद्रता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

मामला जिले के काकादेव क्षेत्र का है. यहां लोहारन भट्टा की रहने वाली 38 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर आरटीओ ऑफिस के पास हैलट पुल के नीचे स्टांप पेपर खरीदने गई थी. आरोप है कि स्टांप खरीदकर घर लौटते समय गोल चौराहे पर नजीराबाद थाना क्षेत्र की पीआरवी-4721 में तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने उसे अकेला देखकर छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने बताया, ‘मैं अकेली थी, इसलिए शांत रही, लेकिन इससे उसके हौसले और बुलंद हो गए’
महिला ने मां को बताई आपबीती
इस दौरान महिला डरते हुए दौड़कर घर पहुंची और अपनी मां व बहन को पूरी आपबीती सुनाई. मामले में तीनों महिलाओं ने हिम्मत जुटाई और वापस गोल चौराहे पहुंचीं, जहां आरोपी सिपाही अभी भी खड़ा था. महिला ने कहा, ‘हमने उसका वीडियो बनाना चाहा तो उसने मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश की और अभद्रता शुरू कर दी. उसने मेरा हाथ पकड़कर मरोड़ दिया.
इसके बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. उसने डायल-112 पर कॉल किया और चंद कदम दूर काकादेव थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एसीपी ने क्या कहा?
मामले को लेकर एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेके ने बताया, ‘महिला की शिकायत पर कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में मामला सही पाया गया, इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










