Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में बने नशा मुक्ति केंद्र में आपसी विवाद में चाकू मार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जब घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बना हुआ है। इस केंद्र पर मायका गांव निवासी रॉबिन मैनेजर है। रॉबिन ने दादरी पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि आज तड़के 3:30 बजे नशा मुक्ति केंद्र के अंदर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद दादरी पुलिस समाधिपुर गांव पहुंची जहां पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बना हुआ है। इस केंद्र में कई युवकों में आपस में विवाद हो गया। जिसमें जनपद गांव निवासी अरविंद (उम्र 27 वर्ष) को घोड़ा बछेड़ा गांव निवासी मोहित रावल (उम्र 24 वर्ष) व डाढ़ा गांव निवासी लक्की (उम्र 25 वर्ष) के द्वारा चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन द्वारा घायल अरविंद को अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद को अमृत घोषित कर दिया है।
दादरी पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही आरोपी मोहित रावल व लक्की को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।