आज का पंचांग 23 फरवरी 2024: माघ पूर्णिमा का व्रत रवि योग और शोभन योग में है. माघ पूर्णिमा व्रत पर माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, शोभन योग, वणिज करण, शुक्रवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. माघ पूर्णिमा व्रत वाले दिन रवि योग 06:53 एएम से शाम तक है. उस दिन भद्रा भी लग रही है, जो दोपहर 03:33 पीएम से अगले दिन प्रात:काल तक है. माघ पूर्णिमा का व्रत रखेंगे, वे सुबह स्नान के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा सुनेंगे. सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा होगी. फिर रात में चंद्रमा की पूजा करने के साथ दूध, जल, अक्षत्, पुष्प से अर्घ्य दिया जाएगा. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद चंद्रमा के मंत्र का जाप कर सकते हैं. चंद्र देव के लिए बताशे या खीर का भोग लगा सकते हैं.
वहीं धन और वैभव की प्राप्ति के लिए शुक्रवार का व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक करें. उनको कमल के फूल, लाल गुलाब, कमलगट्टा, शंख, पीली कौड़ियां, दूध से बनी सफेद मिठाई, बताशा आदि अर्पित करके पूजा करें. उस दौरान श्री लक्ष्मी चालीसा, श्री सूक्त और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे धन और संपत्ति में वृद्धि होती है. माता लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए आपको महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए. शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें. शुक्र बीज मंत्र का जाप करें. इसके बाद सफेद वस्त्र, इत्र, सौंदर्य सामग्री आदि का दान करना चाहिए. शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख, रोमांस, ग्लैमर आदि बढ़ता है. आइए पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, योग, सूर्यास्त, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
23 फरवरी 2024 का पंचांग
आज की तिथि- माघ शुक्ल चतुर्दशी, 03:33 पीएम तक, फिर पूर्णिमा तिथि
आज का नक्षत्र- अश्लेशा – 07:25 पीएम तक, फिर मघा
आज का करण- वणिज – 03:33 पीएम तक, विष्टि – 04:45 एएम तक, 24 फरवरी
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- शोभन – 12:48 पीएम तक, अतिगण्ड
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- कर्क
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:53 एएम
सूर्यास्त- 06:16 पीएम
चन्द्रोदय- 05:17 पीएम
चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं
शुभ मुहूर्त- 12:12 पीएम से 12:57 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः12 एएम से 06ः02 एएम तक
आज के शुभ योग
रवि योग: 06:53 एएम से 07:25 पीएम तक
अशुभ समय
राहु काल – 11:09 एएम से 12:35 पीएम तक
गुलिक काल – 08:18 एएम से 09:44 एएम तक
भद्रा – 03:33 पीएम से 04:45 एएम, 24 फरवरी तक
भद्रावास – धरती पर
दिशाशूल – पश्चिम
शिववास: भोजन में – 03:33 पीएम तक, उसके बाद श्मशान में