Aaj Ka Panchang, 23 November 2024 : आज मार्गशीर्ष काल भैरव अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Sanchar Now
2 Min Read

Aaj Ka Panchang: आज 23 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण की अष्टमी तिथि और शनिवार है. शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद मंदिर में जाकर तांबे के बर्तन में जल और सिंदूर मिलाकर भगवान हनुमान को अर्पित करें.  इसके बाद उन्हें गुड़, चना और केला अर्पित करें. हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ‘श्री हनुमंते नमः’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है.

जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है वो लोग  शनि मंदिर में जाकर उन्हें आक का फूल चढ़ाएं. मान्यता है इससे सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 23 November 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 23 नवंबर 2024 (Calendar 23 November 2024)

तिथि अष्टमी (22 नवंबर 2024, शाम 06.07 – 23 नवंबर 2024, रात 07.56)
पक्ष शुक्ल
वार शनिवार
नक्षत्र मघा
योग इंद्र
राहुकाल सुबह 09.29 – सुबह 10.48
सूर्योदय सुबह 06.50 – शाम 05.25
चंद्रोदय शाम 12.36 – दोपहर 1.06 24 नवंबर
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि सिंह
सूर्य राशि वृश्चिक

शुभ मुहूर्त, 23 नवंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.46 – दोपहर 12.28
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.26 – शाम 05.53
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त शाम 04.49 – शाम 06.35
निशिता काल मुहूर्त रात 11.40 – प्रात: 12.34, 24 नवंबर
पढ़ें  27 December 2023 Ka Panchang: जानिए बुधवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

23 नवंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 1.27 – दोपहर 02.46
  • आडल योग – रात 7.27 – सुबह 6.51, 24 नवंबर
  • गुलिक काल – सुबह 06.50 – सुबह 08.10

आज का उपाय

आज काले कुत्ते को सरसों के तेल में बना परांठा खिलाएं और पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment