बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान के नए-नए लुक सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं। तो कभी अपने बयान से आमिर खान बी-टाउन में हलचल मचा देते हैं। इन सब के बीच आमिर खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। आमिर खान को अभी हाल ही में ये अवॉर्ड मिला है। तो चलिए जाानते हैं पूरी खबर क्या है, जिसकी वजह से आमिर खान चर्चा में आ गए हैं।

आमिर खान को मिला अवॉर्ड
एक्टर आमिर खान एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं, इसकी वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि एक अवॉर्ड है, जो उन्हें अभी हाल ही में मिला है। आमिर खान को एक और बड़ा सम्मान मिल गया है। इस बार उन्हें देश के सबसे मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण (R.K. Laxman) के नाम पर बना पहला ‘आरके लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस’ (R.K. Laxman Award for Excellence) दिया गया। अवॉर्ड समारोह पुणे में हुआ और ट्रॉफी देने खुद उनके पुराने दोस्त और को-स्टार बोमन ईरानी (Boman Irani) पहुंचे। बोमन ने जैसे ही स्टेज पर आमिर को गले लगाया और अवॉर्ड सौंपा, हॉल तालियों से गूंज उठा और आमिर की आंखें नम हो गईं। इस खबर के सामने आने के बाद आमिर खान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस अवॉर्ड समारोह की तस्वीरों को बोमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। जिसमें आमिर खान अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान
एक्टर आमिर खान इस अवॉर्ड शो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म में लाहौर 1947 (Lahore 1947) और महाभारत (Mahabharat) जैसी मूवीज शामिल है। आमिर खान को आरके लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस मिलने पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।













