पॉपुलर शो ‘फ्रेंड्स’ में रॉशेल ग्रीन का किरदार निभाकर सबके दिलों में बसने वाली हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन चर्चा में हैं। उनके कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनपर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने तेल फेंक दिया। वो काले रंग के गाढ़े तेल से पूरी तरह से भीग गईं। ये देखकर उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा हकीकत में नहीं हुआ है। बल्कि वो मैनहटन में ‘द मॉर्निंग शो’ सीरीज के आखिरी सीजन की शूटिंग कर रही थीं और ये उनके शूट का एक हिस्सा था।

द न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jennifer Aniston मैनहटन में ‘द मॉर्निंग शो’ की शूटिंग कर रही थीं। एक सीन था, जिसमें 55 साल की एक्ट्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच थीं। वो मोबाइल से वीडियो शूट कर रही थीं, तभी अचानक किसी ने उनपर ग्रीस जैसा काला और चिपचिपा तेल फेंक दिया।
जेनिफर की दमदार एक्टिंग से हुई गलतफहमी!
55 साल की एक्ट्रेस पर जैसे ही किसी ने तेल फेंका, उनका गुस्सा देखने लायक था। ये पूरा सीन देखने में एकदम रियल लग रहा है, लेकिन आपको बता दें कि ये शो की शूटिंग का एक हिस्सा था। जेनिफर इस सीन में इतनी रियल लग रही हैं कि एक बार तो किसी को भी गलतफहमी हो जाएगी कि ये सीन नहीं, बल्कि हादसा है।
इस शो में जेनिफर के अलावा Reese भी हैं
बता दें कि जेनिफर इस शो में एलेक्स का किरदार निभा रही हैं। आउटस्टैंडिग ड्रामा सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड इस शो में जेनिफर के अलावा Reese Witherspoon भी हैं। कहानी दो एंकर्स की है, जिनके बीच दुश्मनी है।
			
                                

                                
                                









