इटावा जिले के बकेवर में ओवरब्रिज के ऊपर खराब हुए पार्सल कंटेनर से पीछे आ रही एक डीसीएम टकरा गई। इससे डीसीएम में सवार के ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। 50 शैय्या अस्पताल पहुंचकर मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। महिला का पति व दो बच्चे घायल होने से उपचार चल रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार, डीसीएम सवार महिला परिवार सहित अपने मायके सिकंदरा कानपुर देहात से आगरा जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर में डीसीएम बुरी तरह घुस गई थीं। इससे कानपुर से इटावा मार्ग पर यातायात बंद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, हाईवे मोबाइल गाड़ी व एनएचएआई की भ्रमण दल की टीम को अवरुद्ध मार्ग को चालू कराने में एक घंटा से अधिक लगा। इस दौरान औरैया से इटावा की तरफ जाने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के सर्विस रोड से गुजारा गया।
मां-बेटी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों आसपास के लोगों ने डीसीएम में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने मां और उसकी एक बेटी को मृत घोषित कर दिया। आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के चौवन निवासी योगेंद्र सिंह मंगलवार मृतकों की आरती (35) पत्नी योगेंद्र सिंह और उनकी बेटी दिया (11), निवासी ग्राम चौवन, थाना एत्मादपुर, आगरा के रूप में हुई।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना में मृतका के बेटे राज और बेटी अभि गंभीर रूप से घायल हो गए। ईएमओ डॉ. रविंद्र साहू ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। योगेंद्र सिंह को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह ने बताया कि वे पत्नी और बच्चों को ससुराल सिकंदरा से लेकर चौवन आगरा घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।